Surprise Me!

गर्मी में स्किन रहेगी ठंडी, ऐसे इस्तेमाल करें पुदीने की पत्तियां | Pudina Face Pack for Summer

2021-03-23 65 Dailymotion

तपती, चुभती गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है और उसी के साथ शुरू हो चुकी हैं रैशेज, जलन, खुजली और ड्राईनेस जैसी स्किन प्रॉब्लम्स। कुछ लड़कियां इस समस्याओं से बचने के लिए महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स, क्रीम्स लगाती है लेकिन आप घरेलू पैक से भी इनकी छुट्टी कर सकती हैं। आज हम आपको कुछ पुदीने के कुछ घरेलू फेसपैक बताएंगे, जिससे त्वचा को ठंडक मिलेगी और तन व मन दोनों की थकान भी दूर होगी। स्किन केयर के लिए आप इसे फेसपैक, सीरम की तरह यूज कर सकती है। चलिए आपको बताते हैं कैसे <br /> <br />#PudinaFacePack #PudinaSpecialFacePack

Buy Now on CodeCanyon